
मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के अधीन संचालित आचार्य श्री रूपचंद वर्चुअल शिक्षण प्रकल्प, मुनिरिका, नई दिल्ली पाठशाला की छात्रा भारत की उभरती हुई स्टार कॉमनवेल्थ में जूडो गोल्ड मेडल जीतने वाली, गोल्डमेडलिस्ट सुश्री हिमांशी टोकस ने देश का नाम रोशन किया है। हिमांशी टोकस ने पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के शिष्य अंतरराष्ट्रीय योगगुरु श्री अरुण योगी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
