परम पूज्य संस्कार प्रणेता 108 आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का दिनांक 31 मार्च को मानव मंदिर मिशन में मंगल विहार हुआ और उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज से भेंट की। यह एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पल था जब साधना के शिखर पर विराजमान दो संतों का मिलन हुआ और पूरा मानव मंदिर मिशन परिवार एकता और समरसता की मिसाल पेश करते हुए इस अद्भुत और पावन क्षण का साक्षी बना। आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज और आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज का संयुक्त प्रवचन लाभ लेने के लिया हजारों की संख्या मे लोग मानव मंदिर पधारे और प्रवचन लाभ लिया जिससे सभी को साधना के मार्ग पर चलने तथा अपने आचार-विचार को पवित्र रखने की प्रेरणा मिली।
इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट फेसबुक और यू ट्यूब पे किया गया जिसे लगभग मिलियन लोगों ने देखा।