पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू शरणार्थी कैंप मजनू के टीले में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत और मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से एक कंप्यूटर केंद्र की स्थापना की गई, इस कंप्यूटर केंद्र से CAA के तहत शरणार्थियों की नागरिकता संबंधित दस्तावेजों के आवेदन और फॉर्म आदि के भरने की प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी, केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रान्त से श्री वीरेंद्र गुप्ता जी, श्री बलबीर जी, श्री अनिल भारद्वाज जी, श्री पी. सी. जैन जी एवं मानव मंदिर की तरफ से पूज्या साध्वी समताश्री जी, श्री अरुण योगी जी व अलग-अलग संस्थाओं के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
शरणार्थी बच्चों को होली के त्यौहार पर साध्वी समताश्री और अरुण योगी ने गुलाल और मिठाई वितरित की।