भारत के पांच लाख इमामों की प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी और श्री अरुण योगी के साथ भेंट-मुलाक़ात हुई।
मानव मंदिर की तरफ से श्री अरुण योगीजी की अगवाई में पूरा डेलिगेशन मिला और भाईचारे और अमन पर बातचीत हुई एवं सर्वधर्म कार्यक्रम के लिए भी चर्चा हुई। श्री अरूण योगी जी ने इमाम उमर जी को मानव मंदिर में आने का आमंत्रण दिया। आप बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं,पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज व योगीजी से बहुत पुराने संबंध हैं लेकिन आपका मानव मंदिर आना नहीं हो पाया था इसलिए उन्होंने स्वयं इच्छा जताई कि उन्हें मानव मंदिर आकर अच्छा लगेगा क्योंकि जो वहाँ पर सेवा कार्य हो रहे हैं उसकी चर्चा सुनने को मिलती रहती है और पूज्य गुरुदेव जी से मिलकर मुझे प्रशन्नता होगी।