
अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात कथावाचक पूज्य स्वामी नलीनानंद गिरी जी का मानव मंदिर मिशन परिसर में पधारना हुआ। गुरुदेव जी के प्रतिनिधि के रूप में साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी, श्री अरूण योगीजी एवम् पूरा मानव मंदिर मिशन परिवार ने स्वामी जी का स्वागत किया व परिसर भ्रमण कराया। पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचंद्र जी महाराज ने स्वामी जी को आशीर्वाद स्वरूप पुष्प माला भेंट की व श्री अरुण योगीजी ने अंगवस्त्रम से स्वामी जी का बहुमान किया। डॉ. विनीता गुप्ता द्वारा लिखित पूज्य गुरुदेव जी की जीवनी “हंस अकेला” भी स्वामी जी को प्रदान की गई। मानव मंदिर गुरुकुल की छात्रा दिव्या ने अपने कोकिल कंठ से स्वामी जी के स्वागत में स्वागत गीत एवं गुरुदेव जी द्वारा रचित भजन, “प्रेम हमारी साधना है” प्रस्तुत किए। पूज्य आचार्यश्री का आशीर्वाद पाकर और मानव मंदिर मिशन द्वारा संचालित सेवा कार्यों को अवलोकित करके स्वामी जी बहुत गदगद थे। प्रीत विहार में स्वामी जी की भागवत कथा चल रही थी, मानव मंदिर मिशन और पूज्य गुरुदेव जी के मिलन के अनुभव आपने अपने कथा के मध्य में भी उल्लखित किए।

