फिल्म सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित मारवाह स्टूडियो में मानव मंदिर मिशन के ट्रस्टी व निदेशक पूज्य श्री अरुण योगी जी का एक विशेष इंटरव्यू हुआ इस इंटरव्यू में साक्षात्कार करता वरिष्ठ पत्रकार श्री हर्षवर्धन जी थे। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज की संस्था मानव मंदिर के अलग-अलग प्रकल्पों पर हर्षवर्धन जी ने सवाल पूछे और योगी जी ने मानव मंदिर मिशन द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों को चैनल के समक्ष रखा। यह इंटरव्यू करीब-करीब 20 मिनट तक चला और यह इंटरव्यू मारवा स्टूडियो का सबसे अच्छा इंटरव्यू साबित हुआ। मानव मंदिर मिशन का उद्देश्य है कि मानव स्वयं मंदिर बने जब मानव ही मंदिर बन जाएगा तो बाहर के मंदिर की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि व्यक्ति स्वयं अपने अंदर देवत्व प्रकट कर लेगा और संस्था नर-सेवा-नारायण सेवा के रूप में कार्य कर रही है। स्टूडियो के डायरेक्टर श्री संदीप मारवाह ने पूज्य योगी जी का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया और अपने वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन में मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया और भविष्य में जहां भी योग-साधना और शांति के लिए कार्यक्रम होंगे उसमे योगी जी को विशेष रूपसे उपस्थित रहने के लिए। इस कार्यक्रम की संयोजना-संरचना दिल्ली यूनिवर्सिटी की हिंदी विभाग अध्यक्ष और पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद जी महाराज के जीवन पर आधारित उपन्यास शैली में हंस अकेला की लेखिका डॉक्टर विनीत गुप्ता ने की। संस्था के संरक्षक सरदार बलदेव सिंह जी ढिल्लों एवं मानव मंदिर गुरुकुल के छात्र मनीष जैन जी की विशेष उपस्थिति थी।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments