दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को आर्य सभागार में आयोजित एक हास्य योग के कार्यक्रम में मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल की छात्रा दिव्या ने पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज द्वारा रचित एक बहुत ही सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। मानव मंदिर से जुड़े हास्य योगी श्री सुमन सुनेजा जी द्वारा यह अलौकिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मानव मंदिर गुरुकुल के कई बच्चों ने भाग लिया।
साथ में सेवा धाम के डॉक्टर श्री गौरव जैन व मीडिया निर्देशक श्री मनीष जैन उपस्थित रहे। इस तरह से दीप प्रज्ज्वलित होने के उपरांत कार्यक्रम शुरू हुआ, दूसरे विद्यालयों से आए बच्चों के द्वारा अनेकों प्रस्तुति दी गई इसके अतिरिक्त हंसी के अलग-अलग तरीकों से लोगों को हंसाया गया। ये एक बहुत ही अच्छा प्रयास है योग गुरु श्री सुमन सुनेजा जी का क्योंकि हंसी के माध्यम से हमारे शरीर के सारे अंगों का बाह्य और आंतरिक अभ्यास हो जाए और उससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी हो।