मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित आचार्यश्री रूपचन्द्र वर्चुअल शिक्षा प्रकल्प के तहत लगभग 400 बच्चे अभी शिक्षा ले रहे हैं, चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर इस प्रकल्प की 101 कन्याओं के पूजन का आयोजन निश्चित हुआ था बाद में कन्याओं की संख्या बढ़ कर 151 हो गई।दो दिन के चले इस आयोजन में दूसरे दिन संस्था के ट्रस्टी व निदेशक श्री अरुण योगी जी उपलब्ध थे। इस प्रकल्प का संचालन मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट करता है और संस्था इस प्रकल्प के क्रियान्वयन की ज़िम्मेवारी नई सोच नई पहल को दी गई है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर श्री दिनेश जोशी जी की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर भव्य-यज्ञ के आयोजन के साथ कन्याओं की पूजा, कन्याओं की महाआरती, पाठ्य सामग्री के साथ हर कन्या को दक्षिणा भी प्रदान किया गया। श्री अरुण योगी जी कन्याओं पर पुष्प वर्षा के साथ चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और योगी जी ने कन्याओं से अनुरोध किया कि साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी, साध्वी वसुमती जी व मानव मंदिर मिशन की टीम की मज़बूती और सफलता के लिए आप अपना आशीर्वाद प्रदान करें जिससे सेवा, शिक्षा और योग-साधना हम जन-मानस तक पहुँचा पाने में सफल हों तभी पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज का सपना पूर्ण होगा।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments