21 जून 2024 को मानव मंदिर मिशन परिसर में एचएससीसी (HSCC) (हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पोरेशन) लिमिटेड के सहयोग से सेवा धाम प्लस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की देखरेख एचएससीसी (HSCC) के प्रबंध निदेशक श्री नोमान अहमद और मानव संसाधन अधिकारी श्री देबज्योति सारंगी ने की। एचएससीसी अधिकारियों, मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के सदस्यों और मानव मंदिर गुरुकुल के बच्चों ने भाग लिया।
पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। आचार्य श्री ने आधुनिक तनाव को कम करने में योग की भूमिका पर जोर दिया। साध्वी कनकलता जी, साध्वी समता श्री, साध्वी वसुमति जी, श्री नोमान अहमद और श्री शैलेंद्र कुमार झा जी (CA) कार्यक्रम में उपस्थित थे। सेवा धाम प्लस के डॉ.एम. टी.आरिफ और डॉ. गौरव जैन द्वारा समन्वित इस कार्यक्रम में मानव मंदिर गुरुकुल के बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन शामिल था। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज ने श्री नोमान अहमद सहित उपस्थित समूह को आशीर्वाद प्रदान किया। उत्सव का समापन मानव मंदिर गुरुकुल की छात्रा दिव्या के भजन और श्री नोमान अहमद द्वारा पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज और अन्य लोगों के अभिनंदन के साथ हुआ।