











पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज की पावन प्रेरणा और आशीर्वाद से, मानव मंदिर गुरुकुल ने 25 मई 2025 को शैक्षणिक सत्र 2024–25 के विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया।
इस उत्सव में मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, सहयोगीगण, शुभचिंतक, स्टाफ सदस्य, अभिभावक तथा समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दिल्ली के सराय काले खां, मजनू का टीला एवं सिग्नेचर ब्रिज शरणार्थी शिविरों के हमारे केंद्रों से विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हर कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी लगन और परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। उपहार स्वरूप प्राप्त सम्मान ने विद्यार्थियों और उनके परिवारों के चेहरों पर हर्ष और गर्व की मुस्कान बिखेर दी।
युवा मनों के पोषण और सशक्तिकरण में मानव मंदिर गुरुकुल के सतत प्रयासों की सभी ने सराहना की।
हम अपने सभी प्रिय शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमारे शिक्षा के माध्यम से एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के मिशन में निरंतर सहयोग, उदार योगदान और अडिग विश्वास बनाए रखा।