
दिनांक 21 सितम्बर को पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के 87वें वर्ष-प्रवेश पर मानव मंदिर परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव जी के कई भक्तजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरुकुल की बालिकाओं ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं दिव्या ने डॉ. विनीता गुप्ता जी द्वारा लिखित एक बहुत सुंदर भजन गुरुदेव जी के चरणों में अर्पित किया। साध्वी कनकलाताश्री जी महाराज एवं श्री अरुण योगीजी ने आचार्यश्री रूपचन्द्र वर्चुअल एजुकेशन प्रकल्प के प्रतिभावान बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया।सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी जी जो उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में उनकी NGO काम करती है। बच्चों की पढ़ाई की सुगमता एवं प्रोत्साहन के लिए उन्हें मानव मंदिर मिशन द्वारा 15 लैपटॉप दिए गए। पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू शरणार्थी परिवारों के पुनर्वास के लिए मानव मंदिर द्वारा किस किस तरह के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं इसकी जानकारी साध्वी समताश्री जी महाराज ने दी। गुरुकुल के बच्चे जिन्होंने स्पोर्ट्स में मेडल जीते थे उन्होंने गुरुदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ दिवस पर श्री अरुण योगीजी और श्री अरुण प्रकाश जी ने यह घोषणा की कि पूज्य गुरुदेव के नाम(आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज) से फिरोजाबाद में वाटिका लगायी जाएगी।














