ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज संस्थान में आयोजित दैनिक जागरण के विशेष कार्यक्रम में “महाकुंभ” के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मानव मंदिर मिशन को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में मानव मंदिर मिशन का प्रतिनिधित्व करते हुए साध्वी समता श्री जी ने भाग लिया। साध्वी जी ने “महाकुंभ” के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे “महाकुंभ” जैसे आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और वैचारिक समन्वय का प्रतीक होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धर्मों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने एकजुटता और संस्कृति के संदेश को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
दर्शकों ने साध्वी समता श्री जी के विचारों को सराहा और मानव मंदिर मिशन के योगदान को स्वीकार किया। इस कार्यक्रम ने “महाकुंभ” के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।