दिनांक 08/12/2024 को, पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचन्द्र जी महाराज की दिव्य प्रेरणा से साध्वी कनकलता जी और साध्वी समता श्री जी के नेतृत्व में मानव मंदिर मिशन की टीम ने पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू शरणार्थी कैंप सिग्नेचर ब्रिज, दिल्ली के महासती मंजुलाश्री मातृसेवा केंद्र का दौरा किया।
इस दौरान, टीम ने वृद्ध माताओं से मिलकर उनकी सेहत और जीवन से जुड़े अनुभवों पर बातचीत की। माताओं की ज़रूरतों को समझते हुए उन्हें सर्दियों के कपड़े, कंबल, जूते, पोषण आहार और मल्टीविटामिन्स वितरित किए गए।
उनकी मुस्कान और खुशी ने इस सेवा कार्य को और भी यादगार बना दिया। यह पल हमें यह सिखाता है कि सच्ची सेवा का अर्थ है प्रेम और देखभाल के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता लाना।
🙏 आइए, हम सब मिलकर इस सेवा भावना को और आगे बढ़ाएं और ज़रूरतमंदों के जीवन में खुशियों के रंग भरें।