














दीपावली के पावन पर्व पर “महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा” केंद्र, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में प्रेम, प्रकाश और नई आशाओं का उत्सव विशेष रूप से मनाया गया। समुद्र तल से लगभग 6500 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस केंद्र में मातृशक्ति के प्रति आदर और स्नेह व्यक्त करने हेतु विशेष उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा के पीपलतड़, बेलकोट और नागौर केंद्र पर किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय पीपलतड़ से मीता जी, बेलकोट से गंगा जी, और से नागौर पूजा जी ने किया।
इस अवसर पर प्रकल्प की माताओं को ससम्मान दीपावली उपहारस्वरूप मिठाइयाँ, दिए, तेल, पूजा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं। उपहार पाकर माताओं के चेहरों पर प्रसन्नता और आशीर्वाद की उजली किरणें झिलमिला उठीं। यह आयोजन केवल उपहार वितरण नहीं, बल्कि मातृत्व के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और सेवा की भावना का जीवंत प्रतीक था।
महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा परिवार ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कामना की कि हर जीवन में सुख, समृद्धि और प्रकाश का सदा वास बना रहे।
“माँ की सेवा ही सच्ची दीपावली है।”

