





भारत के ७९वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आचार्यश्री रूपचन्द्र वर्चुअल शिक्षण प्रकल्प (कुसुमपुर पहाड़ी एवं मुनिरका केंद्र) में हर्षोल्लास और देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परम पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी तथा श्री अरुण योगी जी के मार्गदर्शन में संचालित इस प्रकल्प में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण से हुई, जिसके पश्चात बच्चों ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। वातावरण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रकल्प के प्रबंधक श्री वेदांत दूबे जी ने प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा—
“यह पावन दिन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदानों का परिणाम है। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि जहाँ कहीं भी रहें, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। यही सच्चे अर्थों में देशसेवा और राष्ट्र के प्रति हमारा सर्वोच्च योगदान होगा।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती योगिता जी, श्री सतीश शर्मा जी, प्रकल्प के संयोजक श्री दिनेश जोशी जी, श्रीमती अनीता जोशी जी, श्रीमती इंदु सकलानी जी, श्री दीप प्रकाश भट्ट जी, श्री मनोज तिवारी जी तथा कोमल और महिमा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

