










महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा के अंतर्गत पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में वृद्ध माताओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा द्वारा गोद ली गई सभी वृद्ध माताओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इस कार्य का समन्वय श्रीमती पूजा जी द्वारा किया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा से जुड़ी हर वृद्ध माता की जांच समय पर और ठीक प्रकार से की जाए।
इस पहल का उद्देश्य माताओं को घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उनके जीवन में सम्मानजनक देखभाल सुनिश्चित करना है।
परम पूज्य महासती मंजुलाश्री जी के करुणामय आशीर्वाद और सेवा भावना से प्रेरित यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।