पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज के मार्गदर्शन में, मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट ने 31 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली के सराय काले खां परिसर में अपना 42वां वार्षिक दिवस मनाया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सम्मानित सांसद श्री सुधांशु जी त्रिवेदी का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री आलोक जी कुमार; हरिजन सेवक संघ एवं अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार जी सान्याल; संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संतोष जी तनेजा; जैन संघ, यूएसए के ट्रस्टी श्री आनंद जी नाहर एवं श्रीमती रत्ना जी नाहर; तथा मिडलैंड हॉस्पिटल, यूएसए के संस्थापक डॉ. आशुतोष जी एवं श्रीमती अंजना जी रस्तोगी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुभाष चन्द्र जी तिवारी ने की । कार्यक्रम का प्रबंधन ट्रस्टी और निदेशक साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी और श्री अरुण योगी जी के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रीय हिंदी अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता और दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक डॉ. गौरीशंकर रैना ने की।
कार्यक्रम के दौरान, मानव मंदिर के परिसर में हाल ही में पुनर्निर्मित ‘ध्यान मंदिर’ का उद्घाटन श्री आनंद जी नाहर और श्रीमती रत्ना जी नाहर द्वारा किया गया। पूज्य गुरुदेव जी के स्पीकिंग ट्री के 151 लेखों का संकलन “सच्चम भयवम्” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार प्राप्तकर्ता, प्रसिद्ध लेखक और दार्शनिक डॉ. अरुण प्रकाश द्वारा संकलित इस संग्रह का हर्ष मनाया गया। इसके अतिरिक्त, भगवान महावीर के आदर्शों पर डॉ. अरुण प्रकाश द्वारा लिखित अंग्रेजी में एक पुस्तक, “दैट हीरो इज़ लॉडेबल” का विमोचन श्री सुधांशु जी त्रिवेदी, श्री आलोक जी कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्रों और पाकिस्तान से विस्थापित बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। समापन पर पूज्य गुरु आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज का मुख्य भाषण हुआ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।