


श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रख्यात मुद्राविज्ञानी और लेखक डॉ. अमित राय जैन जी मानव मंदिर पधारे। उन्होंने मानव मंदिर मिशन के अध्यक्ष पूज्य आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महराज का आशीष लिया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डॉ. जैन जी का महराजश्री के कृपापात्र शिष्य श्री अरुण योगी जी, और महराजश्री के आत्मीय सहयोगी डॉ. अरुण प्रकाश जी ने स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. जैन जी ने अपनी दो पुस्तकें रामजन्मभूमि अयोध्या और गोमतेश्वर बाहुबली भेंट की, और डॉ. अरुण प्रकाश जी द्वारा संपादित महाराजश्री के विचारात्मक निबंधों का संकलन ‘सच्चं भयवं’ प्राप्त की।