डॉ. विमल प्रकाश जैन जी की स्मृति में पूज्य गुरुदेव जी के दैनिक भास्कर स्पीकिंग ट्री में प्रकाशित 151 लेखों का संकलन जो “सच्चं भयवं” के नाम से प्रकाशित हुआ है उसका विमोचन श्री सुधांशु जी त्रिवेदी, श्री आलोक जी कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इसे डॉ. विमल प्रकाश जैन जी के पुत्र एवं पुत्रवधू श्री हिमांशु जी जैन और मोना जी द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस शुभ अवसर पर उनकी बेटी वंदना जी और दामाद दिलीप जी मौजूद रहे। इसे प्रसिद्ध लेखक और दार्शनिक डॉ. अरुण प्रकाश द्वारा संकलित किया गया है। इसके अतिरिक्त, भगवान महावीर के आदर्शों पर डॉ. अरुण प्रकाश द्वारा अंग्रेजी में लिखित पुस्तक “दैट हीरो इज़ लॉडेबल” का विमोचन श्री सुधांशु जी त्रिवेदी, श्री आलोक जी कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही पं. श्रीनिवास शर्मा “देवज्ञ” द्वारा लिखित वास्तु शास्त्र के आदर्शों पर आधारित एक पुस्तक, “भवन वास्तु,” का विमोचन भी किया गया।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments