









































परमपद प्राप्त साध्वी महासती मंजुलाश्री जी महाराज की पुण्य स्मृति में मानव मंदिर मिशन परिसर में दिव्य और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और संगीत की मधुर स्वर लहरियों से परिपूर्ण रहा, जिसमें देश-विदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनमानस को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परमपूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचंद्र जी महाराज ने मंगल मंत्रों द्वारा किया। इसके पश्चात मानव मंदिर गुरुकुल की छात्राओं ने गुरु वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
संस्था के ट्रस्टीगण साध्वी कनकलता जी महाराज, साध्वी समताश्री जी महाराज, श्री अरुण योगी जी महाराज, महासचिव श्री आर.के. जैन जी, ट्रस्टी श्री सुभाष चंद्र तिवारी जी, डॉ. अरुण प्रकाश जी एवं श्री अशोक उपाध्याय जी ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
भजन संध्या की मुख्य प्रस्तुतियाँ सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रदीप निर्मल जी, श्री मनीष खुल्लर जी, श्रीमती कुसुम जी एवं सुश्री दिव्या जी द्वारा दी गईं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से सुनाम (पंजाब) से पधारे श्री अशोक जी एवं श्री बाबा जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। साथ ही, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम शास्त्री जी एवं श्रीमती दीप्ति जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
भजन संध्या का आयोजन अत्यंत पावन, उत्साहपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मानव मंदिर मिशन का समस्त स्टाफ, मास्टर दिनेश जोशी जी के नेतृत्व में आचार्य श्री रूपचंद्र वर्चुअल शिक्षण प्रकल्प के विद्यार्थी एवं मानव मंदिर गुरुकुल के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल साध्वी महासती जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि भक्ति संगीत के माध्यम से एक आध्यात्मिक चेतना का संचार भी किया।

