


मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट द्वारा चंपावत स्थित श्री कुर्मांचल एंग्लो संस्कृत विद्यालय में जरूरतमंद छात्रों को जूते वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में नगर पालिका परिषद चंपावत के अध्यक्ष श्री शंकर पांडेय जी और मास्टर दिनेश जोशी जी का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जरूरतों में भी सहारा देना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के निदेशक श्री अरुण योगी जी ने दूरभाष पर बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक शिक्षा और मूलभूत संसाधन पहुंचाना है। श्री शंकर पांडेय जी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं, और वे आगे भी ऐसे कार्यों में पूरा सहयोग देते रहेंगे।
विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने इस सहयोग के लिए ट्रस्ट एवं नगर पालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट किया।