










अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के राजकीय निमंत्रण पर एक विशेष भेंट कार्यक्रम का आयोजन राजभवन, रांची में संपन्न हुआ। इस अवसर पर योग एवं भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं को लेकर गहन संवाद हुआ।
भेंट के दौरान प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में योग अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और उसे शैक्षणिक ढांचे में सशक्त रूप से स्थापित करने पर विशेष चर्चा हुई। महामहिम राज्यपाल को पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप नमोकार मंत्र का दिव्य चित्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध दार्शनिक डॉ. अरुण प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक That Hero is Laudable… और उन्हीं के संपादन में प्रकाशित आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के निबंध संग्रह “सच्चम भयवं” एवं काव्य संग्रह “केवल तुम नहीं हो” महामहिम को भेंट किए गए।
कार्यक्रम का समुचित संयोजन श्री मनोज गुप्ता द्वारा किया गया। साथ ही योगी शिवांग की विशेष उपस्थिति रही।
राजभवन रांची और रांची विश्वविद्यालय में योग के विशेष सत्रों का आयोजन कर योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को रेखांकित किया गया।
यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जन-जन तक पहुँचाने और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में स्मरणीय रहेगा।