चम्पावत जनपद के सीमांत क्षेत्र तल्लादेश के बकोड़ा गांव की बेटी सोनी ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। आचार्यश्री रूपचन्द्र ऑनलाइन/नियमित शिक्षण प्रकल्प और राजकीय इंटर कालेज की इस होनहार छात्रा ने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है।
सोनी के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें तल्लादेश की “उड़नपरी” का दर्जा दिलाया है। उनकी सफलता को देखते हुए हर कोई उन्हें भारतीय उड़नपरी पी.टी. ऊषा की तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकते हुए देखना चाहता है।
सोनी की इस उपलब्धि पर पूरे चम्पावत जनपद में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वह अपने प्रदर्शन से भविष्य में भी देश और राज्य का नाम रोशन करती रहेंगी।💐💐