

















पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्रजी महाराज की अनन्य भक्त डॉ. अंजना गुप्ताजी (मिडलैंड-ओडेसा, टेक्सास, अमेरिका प्रवासी) की माताश्री स्वर्गीय स्नेहलता जी अपने देह त्याग कर परमात्मा में विलीन हो गईं।
मानव मंदिर परिवार के मध्य, पूज्य गुरुदेवजी के पावन सान्निध्य में उनकी स्मृति सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मानव मंदिर गुरुकुल की छात्रा दिव्या ने पूज्य गुरुदेवजी द्वारा लिखित भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में पाकिस्तान से विस्थापित शरणार्थी केंद्रों एवं Acharya Shri Roopchandra Virtual Educational Project से जुड़े लगभग 300 बच्चे, माताएं और श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के उपरांत सभी को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। यह श्रद्धांजलि सभा एक दिव्य आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुई, जहां सभी ने स्वर्गीय माताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ॐ शांति