परम पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचंद्र जी महाराज के आशीर्वाद से आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024, रविवार को मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के अधीन संचालित “मानव मंदिर शरणार्थी सेवा प्रकल्प” के अंतर्गत पाकिस्तान से इस वर्ष भारत आए 57 विस्थापित हिंदू परिवारों को रोजगार के साधन प्रदान किए गए। ये शरणार्थी परिवार मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज, आदर्श नगर और भाटी माइंस के शरणार्थी कैंपों में निवास कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भोजपुरी गायक, कलाकार और दिल्ली से सांसद माननीय श्री मनोज तिवारी रहे, जिन्होंने अपने करकमलों से फल, सब्जी, नारियल पानी, कचौरी, बर्तन, कपड़े, वेल्डिंग मशीन और खाने के सामान की रेडियां वितरित कीं। महिलाओं को सिलाई मशीनों का भी वितरण किया गया। उनके साथ इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वी कनकलता जी, साध्वी समताश्री जी और अरुण योगी जी द्वारा किया गया। मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के “शरणार्थी सेवा प्रकल्प” की इस पहल से पाकिस्तान से विस्थापित 57 हिंदू परिवारों को रोजगार प्राप्त हुआ और अपने जीवन को स्वावलंबी बनाने का एक सुनहरा अवसर मिला।