महान तपस्वी संत व मानव मंदिर मिशन के संस्थापक-अध्यक्ष, आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज के शिष्य मंडल ने राष्ट्र के माननीय गृहमंत्री श्रीमान अमित शाह जी से सौजन्य भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में साध्वी कनकलता जी महाराज, साध्वी समताश्री महाराज, अरुण योगी जी, श्री सुभाष तिवारी जी और श्री चेतन मनुभाई सांघवी उपस्थित रहे।
शिष्य मंडल ने माननीय गृहमंत्री जी से देश के सार्वत्रिक कल्याण की भावना साझा की और मानव मानव मंदिर मिशन के प्रकल्पों पर गृहमंत्री जी का ध्यानाकर्षण किया।
भारत की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य, राष्ट्र को अखंड व समर्थ बनाए रखने के लिए माननीय गृहमंत्री जी के अथक प्रयासों के लिए शिष्य मंडल ने उन्हें महाराजश्री के आशीष स्वरूप अंगवस्त्र व णमोकार महामंत्र-विग्रह प्रदान कर विभूषित किया।