

















पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्रजी महाराज द्वारा संस्थापित मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के अधीन संचालित “महासती मंजुलाश्री मातृसेवा प्रकल्प” के अंतर्गत राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जरुरतमन्द माताओ को दीपावली के अवसर पर उपहार और मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस मिशन से जुड़े उन सभी सहयोगी जनों को आभार और अनुमोदना है जिन्होंने इन माताओ का हाथ पकड़ा और इनके सुख-दुःख के सहभागी बने। संस्था आप सभी से अनुरोध करती है कि आप भी एक जरूरतमंद माँ को गोद लेकर इनके बूझे हुए चेहरे पर मुस्कान बिखेरें।