पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री रूपचंद्र जी महाराज की दिव्य प्रेरणा से, साध्वी समता श्री के नेतृत्व में मानव मंदिर गुरुकुल की टीम ने 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नागौर, पीपलताड़ और बेलकोट स्थित मानव मंदिर गुरुकुल केंद्रों का दौरा किया।
इस अवसर पर गुरुकुल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, जिनमें उन्होंने मनमोहक नृत्य, सुरीले गीत, प्रेरक भाषण और भावपूर्ण कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। गुरुकुल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की प्रगति और उनके व्यक्तित्व के विकास की झलक इन प्रस्तुतियों में स्पष्ट दिखाई दी।
स्थानीय स्कूलों के शिक्षकों ने भी गुरुकुल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और समग्र विकास में हुए सुधारों को गुरुकुल के प्रेरणादायक वातावरण का परिणाम बताया। साथ ही, शिक्षा के अवसरों को बेहतर बनाने, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने, स्कूल छोड़ने की दर कम करने और सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
मानव मंदिर गुरुकुल की टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों को जूते और कपड़ों के किट उपहारस्वरूप दिए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और आभार की चमक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इन आयोजनों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और गांव के निवासियों की सक्रिय भागीदारी ने सामुदायिक भावना और साझा उद्देश्य को और अधिक सशक्त बनाया।